भवाली। भारतीय मजदूर संघ एवं उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन ने दो दिन के अंदर आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन किराए का भुगतान करने को कहा है। भुकतान न करने पर कमिश्नर का घेराव करने की चेतावनी दी है। रविवार को भवाली में भारतीय मजदूर संघ एवं उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन ने बैठक कर उक्त समस्या पर चर्चा की। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि किराए में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन स्वामियों को किराया नहीं मिलने पर केंद्रों में ताला लग रहा हैं। इससे केंद्र में पढ़ने वाले बच्चे परेशान है साथ ही अभिभावक भी इससे नाराज है। उन्होंने दो दिन में किराए का भुगतान न होने पर कमिश्नर का घेराव करने की बात कहीं है। इस दौरान जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट, मजदूर संघ के पदाधिकारी विरेंद्र खकरियाल, नासिर खान, विकास जोशी, लीला बिष्ट, पुष्पा रावत, मंजू पांडे, प्रेमा बिष्ट आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

