रामगढ़ में कुमाऊंनी खडी़ होली की धूम , गांव‌ में हर घर पहुंच रही होल्यारों की टोली

ख़बर शेयर करें

धारी व रामगढ़ क्षेत्र में
हर कोई होली की मस्ती में सराबोर है ।

ग्रामीण देर रात तक ढोल की थाप , सुरताल के साथ गांवों के घर – घर बडी़ ढोली बनाकर घरों जाकर होली गायन कर रहे है । वहीं होल्यारों को पहाड़ के घरों में सूजी व आलू के गुटके , बुरांश जूश , गुड़‌ चना आदि परोसा जा रहा है ।
होली महोत्सव में धारी व रामगढ़ क्षेत्र के गांव में एक से बढ़ एक होली का गायन किया जिनमें
हरशिव के मन माही बसे काशी .. , शिव जी चले गोकुल नगरी.. , जल कैसे भंरु यमुना‌ गहरी .. आदि होली के गीत शामिल है ।‌
यहां धानाचूली , सुन्दरखाल , परबडा़ , सुनकिया , सूपी सतबुंगा , नथुवाखान , पहाड़पानी आदि जगहों पर ग्रामीण होली गायन में बढ़़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं ।‌
यहाँ धारी के सुंदरखाल में होल्यारों‌‌‌ की ढोली‌ में भवान‌ सिंह बिष्ट, नारायण बिष्ट, गोपाल बिष्ट,डुंगर सिंह , चन्दन सिंह , सोबन बिष्ट, कमल बिष्ट आदि मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  डांस फीवर 2025 में चमके पहाड़ के सितारे, मन्नया बनीं ‘मिस पहाड़न’, संतोषी को मिला मिसेज पहाड़न का खिताब’

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page