कुमाऊं सह प्रभारी अखिलेश सेमवाल ने बेतालघाट की नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई

ख़बर शेयर करें


प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नगर इकाई बेतालघाट द्वारा नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण हेतु शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय होटल/मंडप में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्जाधारी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष श्री नवीन वर्मा, जिला अध्यक्ष श्री विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री श्री हर्षवर्धन पांडे और कुमाऊं सह प्रभारी श्री अखिलेश सेमवाल के नेतृत्व में नवनियुक्त कार्यकारिणी को विधिवत शपथ दिलाई गई।शपथ ग्रहण समारोह में श्री अतुल भंडारी को नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष, श्री भुवन चंद को महामंत्री एवं अन्य सदस्य पदों पर नियुक्त किया गया।
समारोह के दौरान उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने संगठन के उद्देश्यों, व्यापारियों की समस्याओं तथा नयी कार्यकारिणी से संगठन मजबूती की अपेक्षा जताई।
कार्यक्रम में नगर के व्यापारी, पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page