भवाली फरसौली के कृष्ण खिमाल ने 61 बाल में बनाएं 153 रन

ख़बर शेयर करें

भीमताल। वाईएमसीए सातताल में एडवेंचर क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्लोरी क्रिकेट क्लब नोएडा और नैनीमाउंट एचीवरर्स भवाली के बीच 20 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर ग्लोरी क्रिकेट क्लब ने बॉलिंग चुनी, एचीवरर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित २० ओवर में 319 रन बनाए, जिसमें कृष्ण खिमाल 61 बाल में 153 रन, अंकित भट्ट ने 63 और मंगल ने 52 रनों की पारी खेली । जवाब में ग्लोरी क्रिकेट क्लब नोएडा की पूरी टीम 19.4 ओवर में 153 रन ही बना सकी। मंगल ने 4, अनिल ने 2, अंकित ने 3 और बरगली ने 1 विकेट लिया। वाईएमसीए क्रिकेट के कोच आफताब मसी ने कृष्णा को उसके बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए शुभकामनाएं दीं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page