गरमपानी। बेतालघाट में चल रहा तीन दिवसीय मेला रविवार को कृष्ण डोले का नगर भृमण के साथ समापन कर दिया गया। दुर्गापुरी देवी मंदिर से दोपहर 2 बजे ढोल नगाड़ों के साथ नगर भृमण के लिए डोला निकाला गया। आयोजन संत श्री रविदास महाराज के निर्देशन में ग्रामीणों ने डोले को भृमण कराया। नंद के घर आनंद भयो जय कन्हिया लाल की, जय कन्हिया लाल की हाथी घोड़ा पाल की भजनों से दिन भर नगर गूँजयमान रहा। आस पास के 50 से अधिक गाँवो के 2 हजार से अधिक ग्रामीणों ने भगवान कृष्ण के डोले में दर्शन किये। युवा डीजे बजाकर हरि भजनों में नाचते रहे। कृष्ण राधा ने नृत्य कर सबका मन मोहा। देर शाम कोसी नदी के तट पर विशरजन किया गया। छोटे बच्चे कृष्ण राधा के वेश में नगर में घूमते रहे। लोग घरों से फूल बरसाकर डोले का स्वागत किया। हरि भजनों से ग्रामीण झूमते रहे।
शेखर दानी, तारा भंडारी, दीप रेखाडी, प्रताप बोरा, बालम बोरा, रमेश तिवाड़ी आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

