नोएडा में सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलवर्ड सोसाइटी में कुत्तों के हमले में घायल आठ माह के मासूम ने सोमवार आधी रात को अस्पताल में दम तोड़ दिया। मंगलवार सुबह सूचना मिलते ही सोसाइटी के आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया।
बुरी तरह नोचा सोसाइटी में निर्माण कार्य कर रही सपना देवी और राजेश अपने आठ माह के बच्चे को लेकर आए थे। सोमवार को काम के दौरान उन्होंने बच्चे को पास में छोड़ दिया। शाम साढ़े चार बजे तीन-चार कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोच डाला। बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान रात 1230 बजे उसने दम तोड़ दिया।
लोगों का जमावड़ा मासूम की मौत की खबर मिलते ही मंगलवार सुबह आठ बजे सोसाइटी के लोग एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए भी सोसाइटी अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) और प्राधिकरण के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान आसपास की सोसाइटी के लोग भी वहां जमा हो गए। पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोगों को सोसाइटी से कुत्तों को हटाने का आश्वासन देकर शांत कराया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें