हल्द्वानी में किशोरी से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

मुखानी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 15 वर्षीय किशोरी ने धार्मिक आयोजन से लौटते समय दो युवकों पर बगीचे में खींचकर ले जाने और हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रविवार रात पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि 7 अक्तूबर को इलाके में धार्मिक आयोजन था। बेटी भी इसमें गई थी। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटी, तब उसकी खोजबीन शुरू की। आयोजन स्थल के पास ही बेटी बदहवास मिली। परिजन उसे घर लाए। जब परिवारवालों ने किशोरी से बात की तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। किशोरी ने परिजनों को बताया कि कार्यक्रम से लौटते समय इलाके के ही आशीष और हिमांशु उसे जबरन पास के बगीचे में खींचकर ले गए। यहां उसके हाथ-पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद दोनों ने उससे दुष्कर्म किया। बेटी से हुई हैवानियत का पता लगने पर परिजन स्तब्ध रह गए। रविवार को परिजन काफी देर बेटी को समझाने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने तहरीर लेकर मुखानी थाने पहुंचे। मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। एसओ ने बताया कि आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है। दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page