चंडीगढ। हरियाणा के जींद रोहतक नेशनल हाईवे पर बिशनपुरा गांव में दो अक्तूबर की रात की गई उत्तराखंड के जागेश्वर ( अल्मोड़ा ) निवासी पवन की हत्या का खुलासा हो गया है। गांव के तीन युवकों ने शराब के नशे में कुकर्म के बाद उसकी हत्या कर दी। इस घटना में शामिल गांव रामकली हाल आबाद दुर्गा कॉलोनी निवासी नवीन भटनागर , कॉलोनी निवासी मोनू ठाकुर व राम कॉलोनी निवासी मोहम्मद नसीम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को गुरुवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। हरियाणा की पुलिस दस दिन से हत्या का सुराग लगाने का प्रयास कर रही थी । साइबर टीम ने शहर के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि नवीन मोनू ठाकुर व मोहम्मद नसीम ने युवक को नए बस स्टैंड के सामने से होटल में सस्ता कमरा दिखाने का बहाना देकर ऑटो में बैठा लिया और बिशनपुरा गांव के पुल के पास खेतों में ले के जाकर उसके साथ कुकर्म किया।जब पवन आरोपियों से छुड़वाकर भागने लगा तो आरोपियों ने फंसने के डर से उसकी हत्या कर दी । उसके शरीर पर पेंचकस व अन्य तेजधार हथियारों से हमला किया गया । उसके मुंह में कपड़े ठूसे गए और हाथ पांव बांध दिए । हत्या कर उसके गुप्तांग पर भी वार किए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें