ऑफिस कमर्चारी ऑफिस छोड़ कर भागे
गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के खैरना बाजार में स्थित पेट्रोल पंप में देर शाम 6 बजे अचानक एक साँप ऑफिस वके अन्दर घुस गया जिसके चलते ऑफिस में कार्य कर रहे अनान फानन में कमरे को छोड़ कर भाग खड़े हो गए। वही पंप कामर्चारियो ने तुरन्त इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच गए, काफी देर कड़ी मस्तक के बाद भी जब साँप को बाहर नही निकाला जा सका। जिसके चलते नैनीताल से साँप पकड़ने हेतु टीम को बुलाया जा रहा है ।3 घण्टो की मस्कत के बाद पकड़ा गया साँप, वन बीट अधिकारी मनीषा भण्डारी ने बताया कि यह हिमालयन ट्रिकिट प्रजाति का साँप है। जिसे रेस्क्यू कर ले जाया जा रहा है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें