गरमपानी। खैरना गरमपानी बाजार में आपदा के आठ महीने बाद आई बारिश ने सबकी नीद उड़ा दी। देर रात से लागतार भारी बारिश होने के चलते कई लोगो के घरो तथा दुकानों के अंदर बाजार का सारा कूड़ा पानी घुस गया। लोग सुबह से ही घरो तथा दुकानों के भीतर सड़क पर चल रहे पानी को रोकने में लगे रहे, वही कई मकानों के भीतर पानी के साथ बाजार का कूड़ा जमा हो गया, कड़ी मसक्कत मुश्किलों के बाद बाहर निकाला जा सका।
लोगों ने बताया कि एन एच विभाग द्वारा सड़क किनारे पिछले कई वर्षो पहले बरसाती नाली का निर्माण करवाया गया था, पहली बारिश तक नही झेल पाया। तसभी नालिया पूर्ण रूप से भर गई, जिनमे थोड़ी सी बारिश के चलते बाजार का सारा पानी घरो तथा दुकानों के भीतर आ रहा है, जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें