भवाली। शीतलाखेत सूरी गड़सारी खूट की ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए केमू बस सेवा शुरू कर दी गई है। केमू के अधिशासी निदेशक हिम्मत सिंह नयाल ग्रामीणों की लंबे समय से बस संचालन कीमांग को पूरा कर दिया है। क्षेत्र में केमू बस के संचालन के लिए आदेश जारी कर दिए थे। हल्द्वानी से गाँव तक सीधी बस सेवा का लाभ मिलने लगा है। गाँव की जनता टैक्सी वाहनो में महंगा खर्च देकर सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा था। जिससे केमू निदेशक ने सूरी गड़सारी शीतलाखेत खूट की जनता की सुविधा के लिए बस संचालित कर दी है। बस हल्द्वानी से दोपहर में 12:10 में निकलेगी, अगले दिन सुबह 7:30 बजे वापस आएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

