कलयुगी बाब बेटे ने ही कि थी बेलवाल की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़े, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। शहर में आये दिन अलग अलग अपराध होने से सिटी अपराधों का अड्डा बनती जा रही है। कुछ दिन पूर्व दिये पैसे नही लौटाने पर हुए विवाद के बाद मजदूरी करने वाले गिरीश बेलवाल को मौत के घाट उतार दिया था। रविवार को पुलिस ने मामले में बाब बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धारा 304 क्या तहत मुकदमा दर्ज किया। उधारी के पैसों को लेकर बाप बेटे ने गिरीश बेलवाल को इतना मारा की अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद परिजन अस्पताल के बाहर हंगामा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। पुलिस ने मामले में गिरीश बेलवाल की पत्नी आशा बेलवाल की तहरीर पर राकेश गांधी निवासी नवाबी रोड उसके पुत्र शिवम उफॅ दीपांशु गांधी के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के मल्ला गोरखपुर निवासी गिरीश बेलवाल मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनका नवाबी रोड निवासी राकेश गांधी के साथ कुछ पैसों को लेकर विवाद हो गया था। राकेश गांधी और उनके पुत्र शिवम गांधी ने पिटाई की थी। मारपीट में घायल होने पर सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गिरीश बेलवाल की मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मंगल पंङाव पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page