कैंचीधाम को भी रोपवे कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा

ख़बर शेयर करें

नैनीताल का पवित्र कैंचीधाम को भी रोप वे कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। शुक्रवार को मुख्य सचिव ने सचिवालय में रोपवे विकास को गठित संचालन समिति की बैठक में इसके निर्देश दिए। इसके तहत काठगोदाम से हनुमानगढ़ी मंदिर तक रोपवे प्रोजेक्ट में कैंचीधाम को भी शामिल किया जाएगा। दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग में कनकचौरी से कार्तिक स्वामी रोपवे की डीपीआर पर तेजी से काम पूरा करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में नहीं पनपेगी कट्टर सोच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्य सचिव ने कहा कि नैनीताल में जाम की समस्या का हल निकालने के लिए रोपवे प्रोजेक्ट में तेजी लाई जाए। कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं को भी जाम से न जूझना पड़े, उसके लिए काठगोदाम से हनुमानगढ़ी मंदिर तक रोपवे प्रोजेक्ट में कैंचीधाम को भी शामिल किया जाए। कार्तिक स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां भी रोपवे प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जाए। रोपवे प्रोजेक्ट की डीपीआर में तेजी लाई जाए। मुख्य सचिव ने जागेश्वर धाम, महासू देवता, जादूंग, माणा, नीति और टिम्मरसैण के विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। कैंचीधाम में नया पैदल पुल बनाए जाने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। जादूंग में फेस्टिव ग्राउंड कार्य समय से पूरा करने को कहा

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page