-आधा घण्टा मंदिर में रहकर बाबा की प्राथना की
भवाली। मंगलवार देर रात कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिम्बाचिया व पुत्र लक्ष्य सिंह लिम्बाचिया गोला के साथ कैची धाम नीब करौली बाबा के दर्शनों को पहुँची। मंदिर के कपाट बंद होने के बाद भारती सिंह कैची धाम पहुँची। लोगो ने अंधेरे में उन्हें पहचान लिया। जिसके बाद गेट खुलवाकर उन्हें नीब करोली बाबा के दर्शन कराए। उन्होंने मंदिर समिति को बताया कि नीब करोली धाम के बारे में सुना था। बाबा का ऐसा बुलावा था देर रात बाबा के दर्शन किये। कहा बाबा के दर्शन कर मन को शान्ती मिली है। उन्होंने आधा घण्टा मंदिर में रहकर मंदिर की जानकारी ली। बाबा की शिला में भी माथा टेका। देर रात मंदिर में प्रसाद ग्रहण किया। जिसके बाद वो अपने गंतव्य को गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

