भवाली में 29 अगस्त को डोब ल्वेशाल से लाएंगे कदली वृक्ष

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर में नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां की जा रही है। 29 अगस्त शुक्रवार को भवाली देवी मंदिर से डोब ल्वेशाल सुजान रजवार के आवास में कदली वृक्ष लेने जाएंगे। 30 को कलश यात्रा झांकिया मूर्ति निर्माण किया जाएगा। वही संस्कृतिक मंच का उद्घाटन किया जाएगा 31 अगस्त को माँ नंदा सुनंदा मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 1 सितंबर को माँ नंदा सुनंदा पूजन भजन संध्या की जाएगी। 2 सितंबर को पंच आरती व पूजन किया जाएगा। 3 सितंबर को कन्या पूजन के बाद 2 बजे डोले को नगर भृमण के लिए निकाला जाएगा। देर शाम शिप्रा नदी में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। वही 4 अगस्त को झोली भात व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पुरुस्कार वितरण किया जाएगा। समाजसेवी सुजान रजवार ने सभी धर्म प्रेमी जनता से 29 अगस्त सुबह भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह किया। देवी मंदिर पुजार पंकज कपिल ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी के सहयोग से नंदा देवी महोत्सव धूम धाम से मनाया जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page