महज कुछ घण्टो में खैरना चौकी इंचार्ज तथा उनकी टीम ने पकड़े वहान चोर

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- खैरना चौकी द्वारा लागतार एक और वहान चोरों को महज कुछ घण्टो में पकड़ कर विभाग का सर गर्व से ऊंचा किया है जिसमे आज दिनांक 17 अगस्त 2022 रात्रि लगभग 03.50 बजे को श्री दिनेश चंद्र पुत्र श्री परमानंद निवासी ग्राम मंगोली नलिनी मल्लीताल जनपद नैनीताल द्वारा रात्रि गश्त चेकिंग में निकले उपनिरीक्षक श्री डी.एस. पांगती चौकी प्रभारी मंगोली कोतवाली मल्लीताल एवं आरक्षी अजय कुमार को चौकी मंगोली क्षेत्र अंतर्गत मिले और बताया कि उनकी कार संख्या UK 01 TA 0799 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर मंगोली से नैनीताल की तरफ गए हैं। इस पर चौकी प्रभारी मंगोली द्वारा देर ना करते हुए सर्वप्रथम शिकायतकर्ता को डायल 112 में सूचना देने हेतु बताया गया तत्काल अपने निजी वाहन से उन्हें अपने साथ लेकर चोरी हुए वाहन की तलाश हेतु नैनीताल की ओर निकल पड़े। जिनका पीछा करते हुए बाया रूसी बाईपास होते हुए कस्बा भवाली पहुंचे जहां से उक्त वाहन नंबर के अल्मोड़ा रोड पर जाने की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार द्वारा उक्त वाहन को चौकी पुलिस की मदद से बैरियर लगाकर खैरना में पकड़ लिया। तथा उक्त वाहन को चोरी कर ले जा रहे तीन युवकों
1 अभिषेक उर्फ बिट्टू पुत्र सुनील कुमार निवासी धोबी घाट थाना तल्लीताल नैनीताल उम्र 22 वर्ष।
2 शुभम कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी शेरवानी हिलटॉप थाना मल्लीताल नैनीताल उम्र 21 वर्ष।
3 पवन आर्य पुत्र संजय आर्य निवासी बूचड़खाना थाना तल्लीताल जनपद नैनीताल उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तगणों को मल्लीताल पुलिस के हवाले कर जेल भेजा गया।
इस दौरान उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना,आरक्षी प्रयाग जोशी चौकी खैरना, आरक्षी राजेंद्र सती, आरक्षी जगदीश धामी चौकी खैरना सम्मिलित रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page