गरमपानी- रामगढ़ ब्लाक के गांव हली में वृहस्पतिवार की दोपहर में निदेशालय उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अधिकारियों ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण राजस्व विभाग के साथ किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और किसानों ने बताया की पिछले दिनों हुई बारिश में उनके गांव मे आये मलवे से आडू फलपौध और सब्जी को आपदा से नुकसान हुआ है। मौके पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा अवगत कराया गया कि आपदा के मानकों के आधार पर 9 कृषकों को 28800 रुपये का भुगतान किया जा चुका है। मौके पर 35 प्रतिशत से अधिक की क्षति दृष्टिगोचर हुई। गांव मे जेसीबी और पोकलैंड मशीन से मलबा हटाने का काम प्रगति पर है। ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि सरकार हरसम्भव मदद किसानों और गामीणों को पहुंचाने के प्रयास लगी हुई है। इसके अतिरिक्त हरतपा, सकूना, पिछलटाना, झूतिया और नैकाना आदि गांवो का भ्रमण अधिकारियों के द्वारा करने पर गामीणों ने आपदा से संबंधित कोई क्षति नहीं बताई गयी। इस दौरान उपनिदेशक उद्यान भवन चौबटिया डॉ नरेंद्र कुमार, ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक हरीश राम आर्या सहायक विकास अधिकाही निर्मल भंडारी और राजस्व निरीक्षक मोहम्मद शकील मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें