रामगढ ब्लॉक के जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षाफल रहा 100%, इंटरमीडिएट में ज्ञान्श अग्रवाल ने 96.2 तो हाइस्कूल में अपर्णा पांडे ने 97.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया।

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज दस व बारह के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए जिसमे नैनीताल जिले के रामगढ ब्लॉक के गंगरकोट के जवाहर नवोदय विद्यालय का दोनों ही कक्षाओं का परिणाम 100 % रहा ।
विद्यालय प्राचार्य द्वारा सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को शानदार परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी गई. उन्होंने बताया कि विद्यालय में कक्षा बारह में विज्ञान व वाणिज्य सकाय संचालित है । विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर ज्ञान्श अग्रवाल 96.2% तथा वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान कोमल भट्ट 93% ने प्राप्त किया |
विज्ञान संकाय में द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः हिमांशु भट्ट 93.6% व चन्द्रशेखर 92.2% रहे , वही वाणिज्य वर्ग में द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः श्रेया पनेक 90% व राकेश कुमार 87.8% रहे।

वही कक्षा दस के शत – प्रतिशत परिणाम में प्रथम स्थान पर अर्पणा पाण्डेय 97.2% तथा द्वितीय उत्कर्ष सिंह 96.8% तथा तृतीय स्थान वर्षा तिवारी 95% ने प्राप्त किया । विद्यालय के सभी शिक्षकों नारायण सिंह, दुष्यंत कुमार, सुनील कुमार, संकुल भारद्वाज, दिनेश कुमार, सुदीप ममगई , रागिनी गोयल, प्रेमशीला सिंह, भूपसिंह ने सफलता के लिए विद्यालय प्रशासन के मार्गदर्शन व सहभाग की प्रशंसा की । विद्यालय की उपप्राचार्या प्रभा वर्मा ने सभी शिक्षकों को अच्छे परिणामों के लिए धन्यवाद व शुभकामनाएं व्यक्त की उन्होंने परीक्षा बताया कि कक्षा 12 में 75 छात्र – छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए और सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं साथ ही कक्षा 10 में 82 में से 81 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page