युवती की इलाज के दौरान मौत, शव हाइवे में रखकर लगाया जाम

ख़बर शेयर करें

देहरादून के डोईवाला में शनिवार को बवाल हो गया। यहां एक युवती की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई । जिसके बाद से उसके परिजनों व अन्य लोगों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया । जिससे देहरादून आने वाले वाहनों का लंबा जाम लग गया । दरअसल युवती के साथ दिसंबर 2021 और अप्रैल 2022 में मारपीट का मामला सामने आया था । स्वजनों का आरोप है कि तभी से उक्त युवती बीमार रहती थी । कई अस्पतालों में उसका उपचार भी कराया गया । युवती की मौत बीमारी से ही हुई है । वहीं डॉक्टरों का कहना है कि युवती की सांस नली में बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है । युवती की मौत के बाद शनिवार को परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग लेकर हाईवे जाम कर दिया । इस प्रदर्शन में उनके साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए । गुस्साए लोगों ने खूब नारेबाजी की । इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथ में भारत का संविधान पुस्तक दिखाई दी ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page