आसान नहीं था संविधान निर्माण का कार्य, बाबा साहब ने कर दिखाया

ख़बर शेयर करें

डॉ भीमराव, रामजी आंबेडकर, जयंती के अवसर पर, आज तल्लीताल दर्शन घर में, मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्या सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेबकी मूर्ति पर पुष्प व श्रद्धा सुमन अर्पित किए
उल्लेखनीय है कि आज पूरा देश बाबा साहेब की 132 वीं जयंती मना रहा है
इस मौके पर भाजपा नैनीताल, महिला मोर्चा ,व अखिल भारतीय अनु. जाति व जनजाति महासंघ द्वारा संयुक्त रूप से बाबा साहब की जयंती मनाई गई
इसके पश्चात भाजपा जिला महामंत्री, (महिला मोर्चा) श्रीमती प्रगति जैन के नेतृत्व में अनुसूचित जाति के वयोवृद्ध समाजसेवियों को सम्मानित किया गया साथ ही भाजपा के संतोष कुमार के नेतृत्व में स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई
*इस मौके पर विमला अधिकारी, प्रगति जैन, राधा खोलिया ,लीला भट्ट, तारा बोरा, दीपिका बिनवाल ,वर्षा आर्य, *आशा आर्य, आरती बिष्ट* ,
हंसी बिष्ट, आनंद बिष्ट, अरविंद *पडियार, *संतोष कुमार*, *भूपेंद्र* बिष्ट संजय साह, मोहित साह ,लाल सिंह, खजान डंगवाल, आशु अध्याय, अरुण कुमार ,विवेक वर्मा, रोहित भाटिया, तथा सरपंच दिनेश कटियार , भुवन राम राजेश ,धीरज, *कटियार मनोज *भारती आदि*
उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ श्री के एल ने किया

यह भी पढ़ें 👉  कृषि विभाग अनुदान पर बंटेगा कृषि यंत्र

अशोक तिवारी

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page