लोस चुनाव में मतदाताओं को रिझाना आसान नही, निर्वाचन आयोग ने तय कर दिए दाम

ख़बर शेयर करें

मतदाताओं को अपने पाले में लाना और महंगे दाम की चीजें खिला-पिलाकर उन्हें रिझाना अब नेताजी के लिए आसान नहीं होगा। निर्वाचन आयोग ने इन सभी वस्तुओं के दाम तय कर दिए हैं। प्रत्याशी प्रति वोटर पर चाय से लेकर खाना, रहना, बिल्ला, झंडा, बैनर यहां तक कि फूल-मालाओं तक पर कितना खर्च कर सकते हैं इसकी गाइडलाइन जारी कर दी है। साथ ही ढोलक से लेकर बैंड और डीजे तक की कीमत तय कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक प्रत्याशियों के एक-एक खर्च का हिसाब चुनाव आयोग को देना होगा।

शिकंजी, सोडा 15 रुपये

आईस्क्रीम 25 रुपये

पकौड़ा, समोसा, ब्रेड पकौड़ा 15 रुपये

छोले, राजमा या चावल 25 रुपये

अतिशबाजी 6 हजार रुपये प्रतिदिन

चौपहिया वाहन 4 हजार से 17 सौ रुपये तक

टोपी 30 प्रति नग

मफलर 40 प्रति नग

मुखौटा 70 प्रति नग

गेंदा फूल की माला 35 रुपये से 3500 रुपये तक

गुलाब फूल की माला 170 से 270 रुपये तक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page