अस्पताल में नही है रेडियोलॉजिस्ट, जिलाधिकारी ने किए 80 महिलाओं के अल्ट्रासाउंड,

ख़बर शेयर करें

नई टिहरी के जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने सीएचसी बेलेश्वर में रविवार को 80 गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किए। डीएम ने इस दौरान अस्पताल पहुंचे मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी और कहा कि, वह दोबारा यहां आकर उन महिलाओं का भी अल्ट्रासाउंड करेंगे, जिनका आज नहीं हो पाया। रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर गहरवार पहले पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट और नई टिहरी के बौराड़ी अस्पताल में भी लोगों के अल्ट्रासाउंड कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गूगल इंजीनियर बने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के पूर्व छात्र ने छात्रों को दी सफलता के सूत्र

250 ने कराया था पंजीकरण डीएम के अस्पताल में आने की पूर्व सूचना के कारण घनसाली के दूर-दराज क्षेत्रों से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए गर्भवती महिलाओं का सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गया था। अल्ट्रसाउंड करने के लिये करीब 250 लोगों ने पंजीकरण करवाया था। रविवार सुबह 11 बजे डीएम सीएचसी पहुंचे और अस्पताल का निरीक्षण कर सीधे अल्ट्रासाउंड करने में जुट गए। दोपहर दो बजे तक 80 गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किए और उन्हें जरूरी परामर्श दिया। इस दौरान डीएम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में उत्तराखंड पेयजल अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष दिनेश आर्या ने सुनी जनता की समस्या

रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली सीएचसी बेलेश्वर पीपीपी मोड पर संचालित हो रहा है। यहां, अल्ट्रासाउंड मशीन तो है, लेकिन गायनोलॉजिस्ट और रेडियोलॉजिस्ट नहीं हैं। इस कारण मरीजों को जांच के लिये श्रीनगर, ऋषिकेश, दून तक जाना पड़ता है। यहां, हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट रोटेशन पर प्रसूति रोग विशेषज्ञ तैनात करता था, लेकिन बीते ढाई माह से सीएचसी में रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page