एक युवक गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर
गरमपानी- रविवार की शाम गरूड़ से हल्द्वानी जा रही स्विफ्ट कार जैसे ही खैरना बाजार में पहुँची तो कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बार की कैंटीन से जा टकराने के बाद सड़क किनारे खड़ी एक आल्टों कार से भी जा टकराई,
हादसे में कैंटीन में काम कर रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गयी वही गनीमत रही कार में सवार चार लोग बाल बाल बच गए। वही हादसे की आवाज सुनते ही आस पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना खैरना चौकी को दी गयी जिसमे घटना की सूचना मिलते ही खैरना पुलिस मौके पर पहुंची।
गरुड़ से हल्द्वानी की तरफ जा रही स्विफ्ट कार में सवार बलवंत राम निवासी देवलचौड़ ओम विहार हल्द्वानी अपने परिवार के 4 सदस्यों के साथ जा रहे थे। खैरना बाजार में पहुंचते ही कार का अगला टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर बार कैंटीन से जा टकराई। हादसें में कैंटीन में काम कर रहे जगदीश चंद्र भट्ट(45) पुत्र चिंतामणि भट्ट निवासी धारचूला पिथौरागढ़ घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी में पहुंचाने के बाद डाँ ने प्राथमिक उपचार के बाद बाये पैर में फैक्चर के चलते हायर सेंटर सुशीला तिवारी रेफर कर दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें