नशे में डॉक्टर कर रहा था उपचार, मरीज से अभद्रता,होगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

डॉक्टर के नशे में उपचार करनेका मामला सामने आया है यहां एसटीएच के इमरजेंसी में तैनात एक डॉक्टर नशे में मरीजों का उपचार कर रहा था। इसी बीच वाहन दुर्घटना में घायल एक मरीज को लेकर कुछ लोग अस्पताल पहुंचे। इस दौरान डॉक्टर ने तीमारदारों से अभद्रता कर दी। मामला अस्पताल प्रबंधन तक पहुंचा तो आरोपी डॉक्टर को इमरजेंसी से हटा दिया।

इंदिरानगर निवासी अरबाज ने बताया कि शनिवार को उनके रिश्तेदार फईम का देवलचौड़ के पास एक्सीडेंट हो गया था। इस पर वह फईम को उपचार के लिए एसटीएच ले आए। घायल को इमरजेंसी में ले जाया गया। इस दौरान इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उपचार के जगह अभद्रता शुरू कर दी। आरोप लगाया कि डॉक्टर नशे में धुत था। डॉक्टर की अभद्रता का तीमारदारों ने वीडियो बना लिया। हंगामे की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर को आनन फानन में वहां से हटा दिया। तब जाकर मामला शांत हो पाया। मामले में मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. अरूण जोशी ने बताया कि डॉक्टर के नशे में होने की शिकायत मिली है। डॉक्टर को तत्काल इमरजेंसी से हटा दिया गया था। फिलहाल लिखित शिकायत नहीं मिली है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page