ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में औषधीय पौधे, स्वास्थ्य और गुणवत्तापूर्ण जीवन पर अर्न्तराष्ट्रीय कान्फ्रेन्स का आयोजन

ख़बर शेयर करें

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में कालेज ऑफ फार्मेसी द्वारा औषधीय पौधे स्वास्थ्य और गुणवत्तापूर्ण जीवन पर दिनांक 25 व 26 नवम्बर-2022 से दो दिनी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के निदेशक प्रो० (डॉ०) मनोज चन्द्र लोहानी द्वारा दीप प्रज्जलित कर किया गया।

संगोष्ठी के प्रथम दिन मुख्य वक्ता डॉ० मिलिन्द पाण्डे अध्यक्ष एपीएसई, डॉ० हनुमन्ताचार जोशी, प्रधानाच सारदा विलास कालेज आफ फार्मेसी मासुरू सचिव एपीएसई. डॉ० सोमनाथ वासु मगेशतुती अलि प्रोफेसर यूनिवर्सिटी आफ एयरलांगा, सुरावया इन्डोनेशिया, डॉ० पलानी सामी शिवनन्दी वाइस प्रेसीडेन्ट एपीएसई मलेशिया डॉ० अरुनाचलम मुथुरामन वाइस प्रेसीडेन्ट वाइस प्रेसीडेन्ट एपीएसई नार्थ मलेशिया डॉ० ईशा पटेल मार्शल यूनिवर्सिटी यू०एस०ए डॉ० देश जोनेट प्रोफेसर क्यूबिक कनाडा डॉ० मुकेश नन्दावे डीपीएसआरयू नई दिल्ली एवं डॉ० हिमांशु जोशी प्रधानाचार्य कॉलेज ऑफ फार्मेसी ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के अलावा कई अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों व शोधकर्ताओं व विद्यार्थीयों ने इस संगोष्ठी में प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान में निकायों ने उठाया 1000 मेट्रिक टन अपशिष्ट

कान्फ्रेन्स के प्रथम दिवस पर सर्वप्रथम डॉ० मिलिन्द पाण्डे ने एपीएसई की मैगजीन का उद्घाटन किया। डॉ० हनुमन्ताचार ने औषधीय विज्ञान के क्षेत्र में शोध कार्य करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। डॉ० शरद वाकोडा ने तकनीकी विश्वविद्यालयों में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है इसके बारे में जानकारी दी एवं कौन-कौन से उद्योग जगत में शोध के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद::दीपावली में पटाखे जलाने में आंखों की रोशनी गई

संगोष्ठी में विदेशी शोधकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया साथ ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष के अलावा कॉलेज ऑफ फार्मेसी के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने इस संगोष्ठी में प्रतिभाग किया। अर्न्तराष्ट्रीय कान्फ्रेन्स के सफल संचालन में सहयोग फार्मेसी विभाग के समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया। प्रथम दिन के अंत में सयोजक डॉ० हिमाशु जोशी ने सभी का धन्यवाद किया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page