खटीमा के एक इंटर कॉलेज के शिक्षक पर 11वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को घटना से आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा कर गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम और एसएसआई ने किसी तरह मामले को शांत कराया। वहीं सीईओ ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
शुक्रवार को शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ का मामला पता चलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंच गए। गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल गेट पर ताला जड़कर हंगामा किया। प्रधानाचार्य ने पुलिस को सौंपी तहरीर में स्कूल के प्रवक्ता नफीस अहमद पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि 20 जुलाई को दूसरे पीरियड में नफीस ने कक्षा 11 की छात्रा से छेड़खानी की। बताया गया है कि इस शिक्षक ने छात्रा से पहले भी छेड़खानी की थी, जिस पर उसे मौखिक चेतावनी दी थी। शुक्रवार को आरोपी शिक्षक बगैर सूचना के स्कूल से गैरहाजिर रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें