छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ सोशल मीडिया में डाली आपत्तिजनक पोस्ट, अध्यक्ष ने पुलिस को सौपी तहरीर, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

एमबीपीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष ने कॉलेज के ही एक छात्र पर धमकाने और आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी छात्र पर केस दर्ज कर लिया है।

मुखानी पुलिस के मुताबिक, छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया की ओर से तहरीर मिली है। इसमें उनका कहना है कि चुनाव से पूर्व एक छात्र ने उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर वीडियो वायरल किया था, जिसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली में दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि आरोपी छात्र के साथी मुकेश पांडे ने 31 मार्च को इंस्टाग्राम में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग के साथ जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे उनके सम्मान और छवि को ठेस पहुंची है। उन्होंने पुलिस से आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर लगेगी रोक

वहीं, मामले में मुखानी एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष की तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page