गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के पाडली के पास अति संवेदनशील पहाड़ी से खतरा हटाने के लिए करोडो रुपए की मदद से जापानी तकनीक का इस्तेमाल कर सड़क का एलाइनमेंट बदलने का कार्य किया जा रहा है जिसमें आज कार्य के निरीक्षण के लिए जापान के टोक्यो तथा दिल्ली से चार सदस्यों की टीम द्वारा मोके पर पहुँचा गया, जिसमे कार्य मे तेजी लाने तथा विशेषज्ञों की निगरानी में कार्य को करने के निर्देश दिए गए, वही अभी तक हुवे सभी कार्यो को ले कर सभी जायका के विशेषज्ञ संतुष्ट दिखाई दिए, वही उन्होंने सभी कार्यो को ले कर उचित समय तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए, वही उन्होंने कहा कि बारिश के समय कार्यो को अच्छी तरह तथा देख रेख में किया जाए । वही बारिश कार्यो में बाधा ना बने इसके लिए उपायों को बताया गया।
इस दौरान जायका के मुख्य कार्यालय जापान के टोक्यो शहर से मातसुमोतो तथा दिल्ली जायजा से मिस सकुराई तथा स्टेट कोऑर्डिनेटर यासूको ईजीवा तथा मिस्टर संतोसी तथा चीफ इंजीनियर जय कुमार शर्मा तथा त्रिभुवन सिंह राणा मौजूद रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें