मोबाइल वैन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जन जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य – डॉo बिष्ट
ग्राम पंचायत गेठिया में ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक चिराग संस्था के साथ आहूत की गई डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जन जन तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मोबाइल वैन द्वारा पहुचाई जायेगी जिसमे विभिन्न प्राकार्यकी जांचें, सहित दवाइयां वितरित की जायेगी जिसमे सिटी स्कैन, अल्ट्रा साउंड को छोड़कर,ईसीजी, शुगर सहित अन्य सभी प्रकार की प्राथमिक जांचे की जायेगी। मोबाइल वैन मैं डॉक्टर, फार्मासिस्ट मौजूद रहेंगे जिसका माह में ४दिन एक निर्धारित समय पर उक्त एंबुलेंस पहंचेगी। साथ ही यह भी तय किया गया की और मोबाइल वैन जंतवाल गांव, दोगड़ा, सूर्या गांव,दोगांव,चोपड़ा, गेठिया, बेलूवाखान, रूसी,बल्डियाखान,मनोरा, वीर भट्टी, आदि गावों में निर्धारित समय अनुसार चलेगी। व आगे विकासखंड भीमताल के सभी गांव में चलाने का प्रयास किया जायेगा बैठक में जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट,प्रधान अमित कुमार,जीवन चंद्र ,रामदत्त चनयाल, मनोज चन्याल ,तारा चंद्र जोशी ,राजू कोटेलिया ,चिराग सस्था से लता हरबोला, विकाश, आदि लोग मौजूद रहे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

