भीमताल ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में भारतीय नौ सेना की कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का समापन

ख़बर शेयर करें

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर भारतीय दिनांक 1 जून से छः सप्ताह तक हाई कुश्ती प्रशिक्षण का आज दिनांक जुलाई-2022 को समापन किया गया। प्रशिक्षण में अधिकाशं अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ियों द्वारा सेना द्वारा से अधिक खिलाड़ियों साथ कुश्ती ट्रेनिंग गई।

इस ट्रेनिंग में रियो ओलम्पिक-2016 एशियन गेम्स-2014, 2018 एवं इन्डोर एशियन गेम्स 2017 एवं अनेक एशियन विश्व प्रतियोगिताओं कुलदीप खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया।

हाई एल्टीट्यूड कुश्ती प्रशिक्षण दौरान यू-23 एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप 2022 कि 19-23 जून-2022 तक बिसेक किरगिस्तान में सम्पन्न हुआ था, इसमें अजय 55 ग्रिको रोमन किलोग्राम वर्ग प्रतिभाग किया, नीरज को किलोग्राम वर्ग गोल्ड प्राप्त हुआ नवीन को किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। जूनियर एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप जो कि 2 से जुलाई-2022 तक मनरमा भरेन हुआ उसमें जयदीप को किलोग्राम भार वर्ग सिल्वर मेडल हुआ। 4 वरल्ड रैकिंग सीरीज टूर्नामेन्ट जो से 17 जुलाई-2022 तक टूनिस तुनेशिया सम्पन्न हुआ उसमें नवीन को 130 ग्रिको रोमन को किलोग्राम

इस प्रशिक्षण शिविर में ओलम्पियन एवं एशियन चैम्पियन संदीप तोमर, एशियन गेम सिल्वर पदक विजेता ले हैं। शिविर जूनियर विश्व प्रतियोगिता रजत पदक विजेता, एशियन मैडिलिस्ट, कॉमनवेल्थ चैम्पियन एवं अनेक अर्न्तराष्ट्रीय राष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान खुद को अगले मुकाबलों के तैयार कर रहे इनमें संदीप तोमर, गौरव शर्मा, संजीत, विजय, पंकज राना, नीरज, पुष्पेन्दर सिंह, नवीन, विकास शामिल हैं। भारतीय नौसेना खेल कंट्रोल बोर्ड के कैप्टन विजय कुमार और संयुक्त सचिव कैप्टन मृदुल साह भीमताल पहुँचकर ट्रेनिंग कैम्प जायजा कैप्टन विजय कुमार यहाँ का वातावरण इस तरह ट्रेनिंग के लिए अनुकूल खिलाड़ियों यहाँ पर कठोर प्रशिक्षण देकर देश के लिए पदक जीतने तैयार जा रहा है। कैम्प में वाले नवीन का इस वर्ष इंग्लैंड होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 74 किलोग्राम वर्ग में प्रतिभाग करने

प्रशिक्षण कैम्प के समापन समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के वरिष्ठ सदस्य डॉ० जे०पी० चन्द्रा द्वारा परिसर में चल रहे हाई एल्टीट्यूड कुश्ती प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया एवं सभी प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुये प्रशिक्षण में कर रहे की लिए उन्हें सम्मानित किया गया। परिसर के निदेशक प्रो० डॉ० मनोज चन्द्र लोहनी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण शिविर में जरूरत के अनुसार सभी सुविधायें उपलब्ध करवायी गई एवं भारतीय नौ सेना को भविष्य में भी ट्रेनिंग कैम्प लगवाने के लिए आमंत्रित किया गया। प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रशिक्षण कैम्प ग्राफिक एरा की ओर से उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के लिए आभार व्यक्त किया गया। सम्मान समारोह में रोहित चन्द्रा, गोविन्द जेठी, निशान्त खॉन आदि उपस्थित थे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page