भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत ‘अग्निवीर वायु’ की बंपर भर्तियां

ख़बर शेयर करें

विज्ञान विषय के अनुसार योग्यता

●न्यूनतम 50% अंकों के साथ गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों से 12वीं की परीक्षा पास की हो। अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए। या

●न्यूनतम 50% अंकों के साथ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ ऑटोमोबाइल/ सीएस/ इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/ आईटी में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो।

●डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी एक विषय के तौर पर पढ़ा हो और इसमें 50% अंक प्राप्त हो। अगर अभ्यर्थी ने डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी का एक विषय के तौर पर अध्ययन नहीं किया है तो दसवीं स्तर पर अंग्रेजी में 50% अंक प्राप्त हो। या

●न्यूनतम 50% अंकों के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स किया हो। दसवीं/बारहवीं में इंग्लिश विषय में 50% अंक हों।

अन्य विषयों के अनुसार योग्यता

●न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय से 12वीं पास हो। इस स्तर पर अंग्रेजी विषय में 50% अंक प्राप्त हों। या

● न्यूनतम 50% अंकों के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स किया हो। दसवीं/बारहवीं में अंग्रेजी विषय में 50% अंक हों।

वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं

●पहले वर्ष : 30 हजार रुपये महीना।

●दूसरे वर्ष : 33000 रुपये महीना।

●तीसरे वर्ष : 36500 रुपये महीना।

●आखिरी वर्ष : 40000 रुपये महीना।

नोट : वेतन के साथ रिस्क एवं हार्डशिप, राशन, ड्रेस और यात्रा भत्ता मिलेगा। जबकि महंगाई भत्ता अलाउंस और मिलिट्री सर्विस पे नहीं मिलेगा।

बीमा : अग्निवीरों को 48 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।

छुट्टी : प्रत्येक वर्ष 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। बीमार होने की स्थिति में डॉक्टर की सलाह के अनुसार छुट्टी भी मिलेगी।

आयु सीमा

●अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 2005 और 02 जनवरी, 2009 के बीच में होना चाहिए। आयु गणना में दोनों तिथियां शामिल होंगी।

●अगर अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया पास कर लेता है तो नामांकन की तारीख को अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

●योग्य उम्मीदवारों का चयन तीन चरण में होगा। पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी।

●दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। साथ ही अडेप्टेबिलिटी टेस्ट-1 और 2 देना होगा।

●तीसरे चरण में योग्य अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।

●लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन भी किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

●550 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा, जिसका लिंक आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होगा।

आवेदन प्रक्रिया

●सबसे पहले अग्निवीर वायु की आधिकारिक वेबसाइट (https://agnipathvayu.cdac.in) पर जाएं।

●होमपेज पर Announcement टैब पर क्लिक करें। इससे भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Advertisement for AGNIVEERVAYU INTAKE 02/2026. के आगे [CLICK HERE] पर क्लिक करें।

●नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।

●पिछले पेज पर वापस आएं और ONLINE REGISTRATION for Agniveervayu Intake 02/2026 commenced at 1100h on 11 Jul 2025 and will close at 2300h on 31 Jul 2025. Only ONLINE REGISTERED applications shall be accepted. For registration के आगे [CLICK HERE] पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत ‘अग्निवीर वायु’ की बंपर भर्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां बैच 02/2026 के तहत की जाएंगी। अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं। उम्मीदवारों की भर्ती चार वर्ष के लिए की जाएगी और चयन 12वीं में पढ़े गए विषयों के अनुसार किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार वायुसेना की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page