भारत माउंटेन साइकिल रैली का आयोजन, उत्तराखंड के प्रतिभागियों ने लिया भाग

ख़बर शेयर करें

रविवार प्रातः 6:30 बजे में कुमाऊं मंडल विकास निगम और यूथ हॉस्टल फाउंडेशन द्वारा 42 किलोमीटर की साहसिक खेल गतिविधियां आजादी अमृत महोत्सव g20 भारत माउंटेन साइकिल रैली को सशस्त्र सीमा बल के आईजी एवं महापौर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, कुमाऊँ मंडल विकास निगम जीएम एपी बाजपेई द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें काठगोदाम से अमृतपुर छोटा कैलाश जंगलियागांव होते हुए भीमताल तक साइकिल रैली मैं सैकड़ों साइकिल राइडर ने इस रैली में दिल्ली उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के प्रतिभागियों ने भाग लिया लिया। पर्यटन से उत्तराखंड में माउंटेन बाइकिंग को नई पहचान दिलाने के लिए इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया है जो कि साइकिलिस्ट और माउंटेन बाइकिंग करने वालों को नया रुट प्रदान करेगा और पर्यटन की दृष्टि से भी लोगों को माउंटेन बाइकिंग के रूप में नई पहचान दिलाएगी पर्यटन की दृष्टि से भी एक नए आयाम पर उत्तराखंड को अलग पहचान दिलाएगा। इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय, सहायक क्रीडा अधिकारी जीवंती कार्की सहित आदि उपस्थित थे जिसका समापन भीमताल टीआरसी में हुआ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page