भवाली डीएसएस पाल पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया

ख़बर शेयर करें

भवाली श्यामखेत:- 15 अगस्त 2025, स्वतंत्रता दिवस व महायोगी महर्षि श्रीअरविंद का जन्मोत्सव डी०एस०एस० पाल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूवात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आलोक महरा जी (Honorable Justice HC Uttarakhand) उनकी पत्नि श्रीमती हरिप्रिया जी, विशिष्ट अतिथि श्री पंकज आर्या जी (अध्यक्ष नगर पालिका भवाली) श्रीमती खष्टी बिष्ट जी,वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरी शंकर कंसल जी, विद्यालय संस्थापक पूर्व सांसद डा० महेन्द्र पाल जी के द्वारा ध्वजारोहण व श्रीअरविंद के चित्र व माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर की गयी.विद्यालय प्रधानाचार्य आशीष पाण्डे के द्वारा अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत व विद्यालय प्रगति पर अपने विचार रखने गये, कार्यक्रम में बच्चों द्वारा वंदना, महर्षि श्रीअरविंद की आरती, देश भक्ति व लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य, पहलगाम पर हुवे आतंकी हमले पर नाटक सहित अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. भवाली म्यूजिकल ग्रुप से श्री आलोक चौधरी जी,श्री ललित जी व श्री सनी जी की संगीत प्रस्तुति भी आकर्षण का केन्द्र रही. कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय संस्थापक पूर्व सांसद डा० महेन्द्र पाल जी व विद्यालय प्रबन्धक रि०ले०कर्नल श्रीमती मीना पाल जी के द्वारा अपने सम्बोधन में बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुवे समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. मुख्य अतिथि सहित उपस्थित समस्त सम्मानित स्वजनों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आलोक मेहरा जी (Honorable Justice HC Uttarakhand) उनकी पत्नि श्रीमती हरिप्रिया जी, विशिष्ट अतिथि श्री पंकज आर्या जी (अध्यक्ष नगर पालिका भवाली) श्रीमती खष्टी बिष्ट जी,वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरी शंकर कंसल जी, ब्लाक प्रमुख भीमताल,श्री डा० हरीश बिष्ट जी,अन्य सम्मानित गणमान्यजनों में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री डी० एस० मेहता जी, महासचिव श्री वीरेन्द्र रावत जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री दयाल आर्य जी, वार्ड मैम्बर श्यामखेत -कहल्क्वीरा श्री संजय जोशी जी, बी०डी०सी० श्री अजय जन्तवाल जी, पूर्व ग्राम प्रधान चक बहेड़ी श्री दिनेश आर्या जी, पूर्व ग्राम प्रधान कहल्क्वीरा श्री नवीन क्वीरा जी, श्री दिग्विजय सिंह बिष्ट जी, श्रीमती ऊषा भैषोड़ा जी, श्री गिरीश जोशी जी, विद्यालय संस्थापक पूर्व सांसद डा० महेन्द्र पाल जी, विद्यालय प्रबन्धक रि०ले०कर्नल श्रीमती मीना पाल जी , प्रधानाचार्य आशीष पाण्डे जी समेत समस्त अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे.

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page