सड़क हादसे में शनिवार की देर रात राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एनएच 11 बी पर सुनीपुर गांव के पास स्लीपर कोच बस ने एक टेंपो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 लोगों की जान गई, जिनमें आठ बच्चे भी शामिल हैं।
घटना के अनुसार, बाड़ी शहर के करीम कॉलोनी के गुमट मोहल्ला निवासी नहनू और उनके परिवार के सदस्य शनिवार रात को एक भात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद टेंपो में घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही बस ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में 14 वर्षीय आसमा, 38 वर्षीय इरफान उर्फ बंटी, और अन्य छोटे बच्चे जैसे 8 वर्षीय सलमान, 6 वर्षीय साकिर, 10 वर्षीय दानिश, 5 वर्षीय अजान, 10 वर्षीय आशियाना, 7 वर्षीय सुखी, और 9 वर्षीय सानिफ की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल जूली, जो इरफान की पत्नी थीं, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ गई। अन्य घायलों में 38 वर्षीय धर्मेंद्र और 10 वर्षीय साजिद शामिल हैं, जिन्हें धौलपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें