भूकम्प के लगातार झटकों को देखते हुए प्रशासन ने जनता से सावधानी बरतते हुए मोबाइल में ये एप डाउनलोड करने को कहा

ख़बर शेयर करें

नैनीताल । लगातार भूकम्प के झटकों को देखते हुए प्रशासन ने जनता से सावधानी बरतने व अपने मोबाइल में “ उत्तराखण्ड भूकम्प एप ” डाउन लोड करने की सलाह दी है । यह एप भूकम्प से सम्बंधित विस्तृत जानकारी व सावधानियां उपलब्ध कराता है, जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्व्याल के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी डॉ 0 सन्दीप तिवारी की ओर से यह अपील की गई है ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page