उत्तराखंड में हाईस्कूल इंटरमीडिएट में छात्र छात्राओं का दबदबा, बढ़ाया माता पिता का नाम

ख़बर शेयर करें

सोमवार को हाईस्कूल इंटरमीडिएट शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर शिक्षा बोर्ड कार्यालय रामनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि टिहरी के थौलधार इंटर कॉलेज के मुकूल सिसवाल ने हाईस्कूल टॉप किया है। हरिद्वार की एसबीएनआईसी की दिव्या राजपूत ने किया इंटर में टॉप किया है, 10 वीं में 77 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि 12 वीं में कुल 82.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं । हाईस्कूल परीक्षा- 2022 में बागेश्वर जिला 87.05 फीसदी के साथ प्रदेशभर में प्रथम रहा , जबकि 12 वीं परिणाम में 91.90 फीसदी के साथ रुद्रप्रयाग जिला प्रथम रहा । 10 वीं परिणाम में छात्राओं के बीच बागेश्वर की रबीना प्रथम रहीं हैं । यहां चेक करें रिजल्ट : ubse.uk.gov.in_ uaresults.nic.in : जबकि 12 वीं परिणाम में छात्रों के बीच एसपीपीएमआईसी , चमोली के अंशूल बहुगुणा टॉपर बने हैं । बोर्ड सचिव डॉ . नीता तिवारी बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चली थीं । हाईस्कूल में 129778 और इंटरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे । प्रदेशभर में 1333 केंद्रों में परीक्षा हुई थी । मूल्यांकन का कार्य 25 अप्रैल से नौ मई तक चला था । इसके लिए प्रदेशभर में 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे । कापियां जांचने के कार्य में छह हजार शिक्षक लगे थे । उन्होंने कहा कि साल 2021 में पिछली कक्षाओं के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को पास किया गया था ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page