गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के गरमपानी बाजार के बीचों बीच हलद्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रही आई टी बी पी तथा अल्मोड़ा से हलद्वानी की तरफ जा रहे तेल के टैंकर में जोरदार भिडन्त हो गयी, हालांकि इस भिडन्त में किसी को किसी प्रकार की चोट नही आई,
बाबते चले कि हलद्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रही आई टी बी पी की बस जैसे ही गरमपानी बाजार में पहुँची तो अचानक उंसके ब्रेक ने ठीक तरह से काम करना बन्द कर दिया जिसके चलते वहान असुंतलित हो कर सामने आ रहे ट्रक से टकरा गया, वही टक्कर के बाद दोनों वाहनो को सड़क से किनारे किया गया, वही गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को किसी प्रकार की चोट नही आई ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

