रामगढ़ के अनूठी में बिल्डर पर अवैध रूप से सड़क पेड़ काटने का आरोप

breaking news
ख़बर शेयर करें

भवाली। रामगढ के ग्रामसभा अनूठी गहना टोक सुपाकोट में बाहरी बिल्डर द्वारा अवैध रूप वन पंचायत भूमि में जेसीबी से हरे पेड़ काटकर सड़क काटने का आरोप लगाया है। जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग से पेड़ो का सर्वे कर जांच करने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद भट्ट, लाल सिंह, मोहन सिंह, नवीन सिंह, रमेश सिंह ने बताया कि 18 जून को बिल्डर अवैध रूप से सड़क काटने का काम कर रहा था। बिल्डर ने 100 हरे पेड़ बांज, खरसु, देवदार, बुंराश के पेड़ गिराकर सड़क काट दी गई। देर रात में सड़क काटने के बाद सवेरे ग्रामीणों को भनक लगी। जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी को दूरभाष से सूचना दी। मौके पर टीम ने आकर सरपंच से जवाब मांगा। लेकिन अब तक जवाब नही दिया गया। जिसके बाद पटवारी को सूचना दी गई। पटवारी, कानून गो ने मौके में जाकर जांच की। जिसमें लगभग 240 मीटर सड़क का निर्माण किया था। आगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

अधिकारीयो की बात

वन पंचायत एरिया है। कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उसके बाद आगे काईवाई की जाएगी।

बीजू लाल टीआर, डीएफओ नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

सरपंच ने सड़क बनवाई थी। जांच कर डीएफओ को लिखा गया है। डीएफओ ने सरपंच को हटाने के लिए लिखा है। सरपंच से पूछा गया था। लेकिन जवाब नही आया। जीके बाद डीएफओ ने जिलाधिकारी को सरपंच को हटाने के लिए लिखा है। जांच के बाद आगे करवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

प्रमोद कुमार आर्या, वन क्षेत्राधिकारी नाथुवाखान, उत्तरी गोला

जांच की गई है, सरपंच को बुलवाया है। संबंधित के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी। पेड़ दिख रहे हैं, लेकिन कितने है पता नही है। जाँच की जाएगी।

उसा चौनाल, गहना पट्टी रामगढ

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page