कांग्रेस ने चमोली हादसे को बताया प्रशासन की लापरवाही
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चमोली रवाना
चमोली हादसे के लिए जिम्मेदारों पर सामूहिक हत्या का मुकद्दमा कायम हो-कांग्रेस
नमामि गंगे के नाम पर प्रदेश भर में बड़ा घोटाला-धस्माना
देहरादून : सीमांत जनपद चमोली के चमोली शहर में अलकनंदा नदी तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत लगे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पर हुए भीषण हादसे में मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं जाहिर करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि इतने सारे लोगों की मौत के लिए प्रशासनिक लापरवाही व नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत घटिया निर्माण व घटिया यंत्र का भ्रष्टाचार जिम्मेदार है।आज अपराह्न प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति जो उस प्रोजेक्ट की देख रेख कर रहा उसकी सुध लेने वाला व उसके कार्य की निगरानी करने वाला कोई नहीं और जब उसकी करंट से उसके मौत की सूचना लग चुकी थी तो क्यों नहीं प्लांट की बिजली सप्लाई बंद की गई। धस्माना ने कहा कि इतनी बड़ी दुर्घटना मानवीय लापरवाही के कारण घट गई इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में इस्तेमाल हुई सामग्री व यंत्र की गुणवत्ता की भी जांच होनी चाहिए। धस्माना ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने चमोली इकाई के अध्यक्ष को दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने के निर्देश दिए व स्वयं गाड़ी से चमोली रवाना हो गए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

