लोकसभा चुनाव में ये मतदाता घर से करेंगे मतदान

ख़बर शेयर करें

इस बार 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता घर से कर सकेंगे मतदानआगामी लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को पोस्टल बैलट के जरिए घर से मतदान करने का ऑप्शन दिया गया है लिहाजा जिला निर्वाचन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है हल्द्वानी नगर निगम सभागार में एआरओ हल्द्वानी ने सभी बीएलओ की बैठक लेकर दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए फॉर्म नंबर 12 डी के संबंध में जानकारी देते हुए घर से पोस्टल वॉलेट के जरिए मतदान करने वाले मतदाताओं को पूरी जानकारी देने केनिर्देश दिए। बताया कि इस बार पूरे देश में एक व्यवस्था पहली बार लागू होने जा रही है। जो 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के मतदाता हैं या जो 40 फीसदी से ज्यादा विकलांगता वाले वोटर हैं, उनके पास फॉर्म 12 डी पहुंचाया जाएगा। अगर वे मतदान केंद्र पर नहीं जाना चाहते तो उनके घर जाकर उनका वोट पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मियों को प्रशिक्षित कर दिया है।

बाइट – एपी बाजपेयी, ARO हल्द्वानी

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page