IPL Dream 11 में अब उत्तराखंड के अजीत सिंह तोमर बन गये करोड़पति, दो टीमें लगाई थी

ख़बर शेयर करें

IPL Dream 11 | IPL सीजन शुरू हो गया है, क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के साथ- साथ Dream11 पर टीम बनाकर अपनी किस्मत भी आजमा रहे हैं। IPL में उत्तराखंड के अजीत सिंह तोमर

Dream11 से करोड़पति बन गए है।

दरअसल, अजीत सिंह तोमर ने IPL मैच के दौरान Dream11 पर 1 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स व दिल्ली कैपिटल के बीच खेले मैच पर दो टीमें बनाई थी। जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम विजयी रही।अजीत की दो टीमों में एक पहले स्थान पर रही वहीं दूसरी टीम को नंबर दो रैंक मिली। पहली रैंक हासिल करने वाली टीम से उन्हें एक करोड़ जबकि दूसरी रैंक वाली टीम से उन्हें 40 लाख की धनराशि मिली। यानि दोनों टीम से अजीत को एक करोड़ 40 लाख की धनराशि प्राप्त हुई। जहां 30 प्रतिशत टैक्स कटकर पैसा उनके खाते में

यह भी पढ़ें 👉  चौकी इंचार्ज दो लाख लेते रंगे हाथों पकड़ा

आ गया।जैसे ही अजीत को करोड़पति बनने का मैसेज मिला उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। जहां परिवार में खुशी का माहौल है। साथ ही दोस्त रिश्तेदार भी फोन लगाकर और घर आकर बधाई दे रहे और तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का किया स्वागत

अजीत विकासनगर तहसील में स्टांप विक्रेता

अजीत सिंह तोमर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के तहसील कालसी की खत फरटाड़ के लुहारी गांव के मूल निवासी व हाल निवासी तौली भूड़ है। अजीत ने एलएलबी की पढ़ाई कर रखी है। वह वर्तमान समय में विकासनगर तहसील में स्टांप विक्रेता है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page