गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की आज खैरना विद्यालय में संकुल बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बेतालघाट, सुयालबाड़ी, सिमलखा तथा खैरना के विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमे मुख्य अथिति जे रूप में ग्राम प्रधान बारगल त्रिभुवन पाठक, खैरना चौकी के इंचार्ज दिलीप कुमार, तथा राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी मौजूद रहे। वही इनसभी अतिथियों के द्वारा ही सभी सभी प्रतियोगिताओं का निर्णय भी लिया गया। जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर खैरना प्रथम तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बेतालघाट द्वितीय स्थान पर रहा, इन सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों के बौद्धिक तौर पर प्रतियोगिताएं की गई जिसमें विज्ञान संबंधित, कला संबंधित, गायन संबंधित तथा प्रश्नोत्तरी संबंधित प्रतियोगिताएं की गई जिसमें सभी विद्यालयों के बच्चों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।
वही इस प्रतियोगिता के दौरान खैरना चौकी इंचार्ज द्वारा बच्चों को नशे तथा क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं तथा अपराधों को लेकर सचेत किया गया। वही चौकी रिचार्ज द्वारा बच्चो को मोबाइल से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी बताया गया, वही बाल अपराध से बचने के लिए लोगो को जागरूक किया गया,
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य तुल्सीप्रसाद भट्ट, त्रिभुवन पाठक, राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, अरविंद मिश्रा, बबिता आर्य, पूजा पिनारी, रेखा बोहरा इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें