गरमपानी- रामगढ ब्लॉक के हली में एक बार फिर से पिछले वर्ष आयी आपदा की याद ताजा कर दी है, जिसमे आज हुवी भारी बारिश के चलते ग्राम सभा को जाने वाले सारे रास्तो में सड़क किनारे रखे मलवे के ढेर ग्राम सभा के घरो तक पहुँच गए, जिससे ग्राम सभा मे अब आने जाने के लिए यातायात पूरी तरह बन्द हो गया ।
वही ग्राम सभा के निवासी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि ग्राम सभा के तमाम घरो में सड़क का मलवा भर गया है, वही इससे पहले विभाग के सभी अधिकारियों को इस घटना होने का अंदेशा जताया गया था लेकिन विभाग द्वारा कोई सुध नही ली गयी जिसके चलते आज भारी बारिश में लोगो के घरो पर मलवा भर गया है, वही मार्ग के 5 से अधिक जगह भारी मलवा आ गया है, जिससे ग्राम सभा को आने जाने वाला सारा यातायात का रास्ता पूर्ण रूप से बन्द हो गया है ।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें