कई लोगो ने छोड़ा घर, अन्यत्र घरो में ली शरण
गरमपानी- रामगढ ब्लॉक के हली में तितोली मोटर मार्ग का मलवा आने से ग्राम सभा से आने वाला रास्ता तथा ग्राम सभा के कई घर मलवे से भर गए , जिसके चलते ग्राम सभा के लोगो के बीच भारी डर का माहौल बना हुआ है, वही ग्राम सभा निवासी नरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि बारिश में तितोली मोटर मार्ग का सारा मलवा ग्राम सभा के अन्दर आ जा रहा है जिससे बार बार मार्ग बन्द हो जा रहे है तथा ग्राम सभा के कई लोगो के घर मे मलबा भर जा रहा है जिसके चलते कई लोगो द्वारा आज घरो के अन्दर मलवा भरने से अन्यत्र लोगो के घर मे शरण ली गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

