रोडवेज बस की चपेट में आने से कांग्रेस नेता की हो गई मौत

ख़बर शेयर करें

फिर सड़क दुर्घटना से एक कि जान चली गई। यहां यूपी रोडवेज की बेकाबू बस ने कांग्रेस के आईटी सेल के नेता को कुचल दिया। हादसे में घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी ने बताया कि हादसा बुधवार रात हरिद्वार बाईपास रोड डिकैथलॉन स्टोर के पास हुआ। उन्होंने बताया कि सुनील चमोली (38) निवासी बामोथ जिला चमोली दून आए हुए थे। बुधवार रात वह हरिद्वार बाईपास रोड से कारगी चौक स्थित बदरी केदार मंदिर समिति की धर्मशाला जा रहे थे। तभी यूपी रोडवेज की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के वक्त सुनील बाइक पर सवार थे। हादसे में वह बस के साथ दूर तक घिसटते चले गए। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page