नैनीताल जिले में 1144 हैक्टेयर में होता है फलों का उत्पादन,इस वर्ष अंधड़ से इतना हुआ नुकसान

ख़बर शेयर करें

-2021 में कुल 1294 मीट्रिक टन हुआ था फल उत्पादन

इस वर्ष बारिश अंधड़ से आम लीची को हुआ है ज्यादा नुकसान

नुकसान का आंकलन कर रहा है उद्यान विभाग

कठिन परिस्थितियों के बावजूद काश्तकारी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले जिले के किसानों को इस वर्ष मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। दो हजार से अधिक फल उत्पादक मौसम की मार सह रहे हैं। पिछले 15 दिनों से हो रही बारिश और अंधड़ के कारण जिले में आडू, पूलम, खुमानी, लीची, आम उत्पादकों को खासा नुकसान हुआ है। आकड़ो के अनुसार जिले में 2021 में 1144हेक्टेयर में 1294 मिट्रिक टन आडू, पूलम, खुमानी, आम और लीची का उत्पादन हुआ था। हर साल किसान इन फलों का कारोबार कर अच्छी आय अर्जित करते हैं। लेकिन समय से पहले भारी बारिश और अंधड़ के कारण अब तक तराई रामनगर कालाढूंगी, कोटाबाग में आम लीची को ज्यादा नुकसान हुआ है। फल पेड़ में तैयार होने से पहले ही गिरकर बर्बाद हो चुके हैं। कई पेड़ अंधड़ से जड़ से उखड़ गए। इससे आम लीची, आडू, पूलम प्रजाति के फलों का कारोबार कर आजीविका चलाने वाले किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। सब्जी उत्पादन से जुड़े किसानों को भी शिमला मिर्च, मिर्च, बैगन, टमाटर, कद्दू, लौकी, तोरई व अन्य बेलदार सब्जियों के पौध को भी नुकसान पहुंचा है। इससे किसान निराश हैं।
आपको बता से देश के चार राज्यों पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमांचल, उत्तराखंड में आड़ू का उत्पादन होता है। सबसे अधिक आड़ू उत्पादन कर उत्तराखंड में सबसे आगे और पहले स्थान पर रहा है। वही जिला उद्यान के आकड़ो के अनुसार उत्तराखंड में नैनीताल जिले में सबसे अधिक आड़ू उत्पाद होता है। यहां 1144 हेक्टेयर भूमि में फल उत्पादन होता है। और हर वर्ष नैनीताल जिले के रामगढ़, हरतपा, धारी से आड़ू दिल्ली मुम्बई भेजा जाता है। जिससे अच्छी आय होती है। लेकिन इस वर्ष अंधड़ बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है। उद्यान विभाग सर्वे कराकर आगे मुआवजे की कवायद करेगा। विभाग ने पिछले साल किसानों को 1 लाख इस वर्ष 1 लाख 65 हजार बॉक्स फलो को मंडी पहुँचाने के लिए दिए हैं। जिसमें 50 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जा रही है।

जिले में कितने हेक्टेयर में होता है कितना उत्पादन

फल हेक्टेयर

आम। 2647
लीची। 1843
आड़ू। 1833
पुलम। 602
खुमानी 396
नाशपाती। 615
आंवला। 82
अखरोट। 120
निबु। 499
अमरूद। 477
अन्य। 2647
कुल। 1144

कोट….

नुकसान का सर्वे किया जा रहा है। आम और लीची के जड़ से पेड़ उखड़ने से ज्यादा नुकसान होने की संभावना है। आड़ू सही से मंडी भेजने के लिए50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ किसानों को 1 लाख 65 हजार बॉक्स दिए हैं। सर्वे कर आगे मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी।

डॉ नरेंद्र कुमार मुख्य उद्यान अधिकारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page