अमेरिका के टेक्सास प्रांत में सीमावर्ती शहर ब्राउंसविले में एक एसयूवी चालक ने बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रहे लोगों पर अपना वाहन चढ़ा दिया। इसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह बस अड्डा एक शरणार्थी शिविर के बाहर बना हुआ है। शरणार्थी शिविर बिशप एनरीक सैन पेड्रो ओजानाम सेंटर के निदेशक विक्टर माल्डोनाडो ने कहा कि उन्होंने रविवार सुबह दुर्घटना के बारे में सूचना मिलने पर शिविर में लगे निगरानी कैमरे के वीडियो को देखा था। हमने वीडियो में देखा कि यह एसयूवी एक रेंज रोवर थी और इसने तेज गति से लाल बत्ती को पार किया और बस अड्डे में बैठे लोगों पर यह चढ़ गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें