भवाली बोर्ड बैठक में नेपाली बिहारी मजदूरों की मजदूरी तय,रजिस्ट्रेशन नही कराने पर होगी कार्रवाई

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

रजिस्ट्रेशन नही कराने पर होगी कार्रवाई

::बोर्ड बैठक::

भवाली। मंगलवार को पॉलिका सभागार में नगर पॉलिका की दूसरी बोर्ड बैठक का आयोजन पालिकाध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। वही 15 वे वित्त आयोग के अंतर्गत टाइड अनटाइड की धनराशि 50 प्रतिशत जल संचय पेयजल संरक्षण योजना के लिए करने पर विचार किया गया। 13 वे राज्य वित्त आयोग में में किये गए भुगतान पॉलिका बोर्ड के सामने रखे गए। शवदाह के लिए लकड़ी ढुलाई को संशोधित किये जाने पर चर्चा की गई। दाखिल खारिज बोर्ड के सामने रखी गई। पालिकाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि नगर की पेयजल समस्या के लिए जल संस्थान से आगडन तैयार करने को कहा गया। नगर पॉलिका भी इसके लिए बजट देगी। कहा नेपाली बिहारी मजदूरों को अब नगर पॉलिका में रजिस्ट्रेशन व सत्यापन कराना होगा। कहा कि सर्वसम्मति से नेपाली बिहारी मजदूरों की मजदूरी तय कर दी गई है। 600 नेपाली, मजदूर व 800 रुपये मिस्त्री के लिए तय किये गए हैं। कहा अगर रजिस्ट्रेशन सत्यापन नही किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार, पालिकाध्यक्ष पंकज कुमार, सभासद किशन अधिकारी, विनोद तिवारी, मुकेश कुमार, संजय जोशी, तुलसी देवी, सपना कुमारी, नाजमा खान, प्रियंका जोशी, मनोज तिवारी, पंकज जोशी आदि रहे।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page