भवाली में भी माँ नंदा सुनंदा का सजा दरबार

ख़बर शेयर करें

-हजारों भक्तों ने किए माँ के दर्शन

भवाली। नगर में भी मां नंदा सुनंदा की सुंदर मूर्तियां रविवार को शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्य मंडप पर स्थापित कर दी गई। नंदाष्टमी के अवसर पर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने माँ के दर्शन किये। शनिवार को कलाकारों ने प्रतिभा का प्रदर्शन कर मां की मूर्तियों को अंतिम रूप दिया। उसके बाद माँ मण्डप पर विराजी। नगर नंदा सुनंदा मैया के जयकारों से गुंजायमान रहा। मंदिर में लाइटों की झालर से मन मोहित हो गया। भक्त नारियल, चुन्नी ओढ़ाने के लिए दिन भर मंदिर पहुँचे।
देवी मंदिर पुजारी मोहन चन्द्र कपिल ने बताया कि विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ शुक्रवार से मूर्ति बनाई गई। रविवार को ब्रह्म मुहर्त में प्राण प्रतिष्ठा अष्टमी पूजन हवन रात्रि भोग लगाया गया। रविवार सुबह से ही भक्त दर्शनों को उमड़ते रहे, 5 व 6 सितंबर को भक्त माँ के दर्शन कर सकेंगे। 7 सितंबर को दोपहर 2 बजे नंदा सुनंदा डोले को नगर भृमण किया जाएगा। देर शाम शिप्रा नदी में विसर्जन किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page