अल्मोड़ा हाइवे पर अवैध क्रेसर चीर रहे पहाड़ी का सीना, जिला पंचायत सदस्य अंकित साह ने जांच नही करने पर दी आंदोलन की चेतावनी

ख़बर शेयर करें

गरमपानी। भवाली अल्मोड़ा हाइवे स्थित छड़ा सड़क मार्ग में चौड़ीकरण के लिए ठेकेदार द्वारा क्रेसर बनाया गया है। जिसमे सड़क के निर्माण के लिए सामान तैयार किया जा रहा हैं। जिसमे जिला पंचायत सदस्य अंकित साह द्वारा गंभीर आरोप लगाया गया है कि इस क्रेसर द्वारा पूरी रात और दिन क्रेसर चलाया जा रहा है। बिना मानकों के इस क्रेसर को चलाया जा रहा है। अंकित साह ने कहा कि ठेकेदार द्वारा सड़क के किनारे से बिना पहाड़ियों से मालवा निकाल कर क्रेसर में डाल रहा है जिससे रोजना पहाड़ियों में खतरा बना हुआ है, उन्होंने कहा कि आपदा के बाद से पहाड़िया कमजोर पड़ी है लेकिन विभाग की मिलीभगत से रोजना पहाड़ियों का सीना चिर कर क्रेसर में डाल जा रहा है । जिससे आने वाले समय मे खतरा बना हुवा है, बताते चले कि भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के ककड़ीघाट से लेकर क्वारब तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा सड़क पर शोलिंग के लिए क्रेसर का प्लांट लगाया हुआ है। जिसमे रोजाना छड़ा के आसपास की पहाड़ियों से गिरे हुए पत्थरो तथा मलवे को ले जाकर प्लांट में ले जाया जा रहा है , वही पहाड़ी से खुदान से छड़ा गांव को भी खतरा बना हुआ है। वही दिन रात क्रेसर चलाने से छड़ा ग्राम सभा में प्रदूषण बढ़ भी गया है, जिसके लिए जिला पंचायत सदस्य अंकित साह ने प्रसासन तथा विभाग से उचित जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है, अगर इस सबंध में कोई कार्यवाही नही होती है तो इसके लिए आंदोलन करने का एलेन किया है ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page